Monday, November 11, 2019

Always help to other

 *_एक नसीहत_*

एक बुज़ुर्ग से पूछा गया : ज़िन्दगी में कामयाबी कैसे हासिल होती है ?

  उन्होंने कहा : "इस के जवाब के लिए आपको आज रात का खाना मेरे पास खाना होगा...!
  सब दोस्त रात को खाने के लिए जमा हो गए, उन्होंने सू‌प का एक बड़ा बर्तन लाकर सबके सामने रख दिया, मगर सूप को पीने के लिए सबके सामने एक-एक मीटर लम्बा चम्मच दे दिया और सबको कहा कि "आप सबको अपने लम्बे चम्मच से सूप पीना है"।
  हर शख्स ने कोशिश की लेकिन ऐसे सूप पीना नामुमकिन था, कोई भी शख्स इस चम्मच से सूप ना पी सका ! सब नाकाम हो ग‌ए तो बुज़ुर्ग ने कहा : "मेरी तरफ़ देखो" ! उन्होंने एक चम्मच पकड़ा, सूप लिया और अपने सामने वाले शख्स के मुंह में लगा दिया। अब हर शख्स ने अपना-अपना चम्मच पकड़ा और दुसरे को सूप पिलाने लगे, सबके सब बहुत खुश हुए, सूप पीने के बाद बुजुर्ग ने कहा : *जो शख्स ज़िन्दगी के दस्तरख्वान पर अपना ही पेट भरने का फैसला करता है वह भूखा ही रहेगा और जो शख्स दुसरों को खिलाने की फ़िक्र करेगा वह खूद कभी भूखा नहीं रहेगा।*

_याद रखें..._
*_देने वाला हमेशा फायदा में रहता है ,लेने वाले से..._*

*_हम सबकी कामयाबी का रास्ता, दुसरों की कामयाबी से हो कर गुज़रता है।_*

No comments:

Post a Comment